5 टिप्स: अब हमेशा रहो खूबसूरत . . .
- मुंहासे दूर करने के लिए नीम पाउडर में थोडा सा हल्दी पाउडर मिलाएं और दूध में कुछ देर भिगो कर रखें। इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। ठंडे पानी से धो लें। चेहरे पर नए मुंहासे निकलने बंद होंगे और पुराने मुंहासों के दाग भी जल्दी दूर हो जाएंगे।