5 टिप्स: अब हमेशा रहो खूबसूरत . . .
दिल में जज्बा, आंखों में ख्वाब पल रहे थे, अपने ही कदमों के निशां पहचान
बन रहे थे। खुद को जो बदला हमने दुनिया ही बदल गई, बदला है रूख हवाओं का
हमने भी अपनी तकदीर बदली हैं...आपकी सुंदरता इस तरह की होनी चाहिए कि देखने
वाला कह उठे-इस कदर न नजरें उठाइए बुत हम बन जाएंगे, रूप के सुलगते एहसास
से हम पिघल जाएंगे, चेहरे का नूर बयां कर रहे है खूबसूरती तुमसे हैं। तो
आइये जानते हैं कि कैसे नैचुरल तरीकों से आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाये
रख सकत हैं...
- खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें।
#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!