नैचुरल उपाय:ढीली-ढाली त्वचा में पाएं कसाव
तीन चम्मच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच चन्दन पाउडर, तीन चम्मच गुलाब जल, एक चम मच शहद इन सब को मिलाकर पेस्ट बनायें। पतला करनला आवश्यक हो तो गुलाब जल और मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर दस मिनट रहने दें। तत्पश्चात् बर्फ के टुकडें क्यूब से 3 मिनट मालिश करके पानी से धोयें। त्वचा में कसावट आकर झुर्रियों मिट जायेगी।