सनबर्न को दूर करने और त्वचा का कालापन हटाने के उपाय
शॉवर लें-
ठंडे पानी में थोडा बेकिंग सोडा डालकर शॉवर लेने से त्वचा की
जलन कम होती है। सोडा मिले पानी में लगभग 10-15 मिनट तक त्वचा को डुबोएं।
इसके अलावा पानी में ओटमील मिलाकर त्वचा साफ करने से जलन और कालापन हटा
जाता है। बाथ सॉल्ट, ऑयल या बबल बाथ का इस्तेमाल न करें। बजाय इसके एक कप
ओटमील को घोल कर कुछ देर त्वचा पर लगाएं। यह स्किन सूदर का काम करता है।