रोज रात को पाएं गुलाबी निखार, कैसे तो पढें इसे

रोज रात को पाएं गुलाबी निखार, कैसे तो पढें इसे

रात को सोने से पहले कुछ स्पेशल ब्यूटी रूटीन अपनाएं तो मेकअप के लिए स्किन हेल्दी रहेगी। चाहे मौसम कोई भी क्यूं न हो। गर्मी के मौसम में त्वचा प्रदूषण और सूर्य की किरणों से प्रभावित होती है। इसलिए शाम तक त्वचा मुरझा कर काली पडा जाती है। अगर ऐसा डेली होने लगे, तो डेड स्किन की परत जमने लगती है और त्वचा की चमक गायब हो जाती है। इसलिए आपको रोज रात को कुछ घरेलू उपाय आजमाकर कुछ ही दिनों में खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं।




#क्या सचमुच लगती है नजर !