कुदरती उपाय सौंदर्य निखारने के लिए
दमकती त्वचा
बादाम पाउडर, गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू के रस को
बराबर-बराबर मिलाकर पेस्ट करा लें। इसे चेहरे पर पूरी रात लगा रहने दें।
सुबह चेहरा साफ करें। पहले गुनगुने फिर ठंडे पानी से चेहरा धोएं। फिर फर्क
देखिए कांतियम चमकदार त्वचा। ऐसा हर दूसरे दिन करें।