कुदरती उपाय: त्वचा में नई जान...
रात को सोते समय गुनगुने पानी से पैर धोकर, वैसलीन अथवा सरसों का गुनगुना तेल लगाकर,1 टीस्पून ऑलिव ऑयल से रोजाना सोने से पहले एडियों पर मसाज करें। फिर जुराब पहनकर सो जाएं। कुछ ही दिनों में एडियों की दरारें भर जाएंगी और वहां की त्वचा नर्म-मुलायम हो जाएगी।