प्राकृतिक उपायों से, फ्रीज के अंदर खुशबू महकाएं
समर सीजन शुरू हो चुका है ऎसे में रसोई में खाने पीने की चीजें को फ्रीज में रखा जाता है। सब्जी, फल, दूध और खाने-पीने जैसे आम उपभोग की चीजें संरक्षित रखने के लिए इसकी अहमियत बढ गई है। लेकिन यह ठीक तरह से काम करता रहे, इसके लिए इसकी देखभाल और साफ-सफाई की बहुत जरूरी है। जिससे फ्रीज में किसी भी प्रकार की बदबू न रहे। तो आइये जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिससे फ्रीज की बदबू से निजात मिलें।