नैचुरल उपाय और दिखें रणबीर, सलमान की तहर हैंडसम
धूल मिट्टी के कारण कई बार पुरूषों के चेहरे पर काले-धब्बे हो जाते हैं इनको दूर करने के लिए पपीता बहुत ही लाभकारी है। अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हो गए हैं तो पपीता, खीरा और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लेप करें। इसके लगातार इस्तेमाल से धीरे-धीरे आपके चेहरे पर निखार और सॉफ्टनेस आयेगी।