नैचुरल शेड से चेहरे को चमकाने के टिप्स
स्पेशल लिप कलर फेस पर तुरंत ताजगी लाने के लिए अपनी लिपस्टिक का रंग बदलें। अगर नैचुरल कलर की लिपस्टिक लगा रही हैं, तो लिपकलर रूल भूल कर रेड शेड्स आजमाएं। आसानी से बनाए जानेवाला कुछ नया हेयर स्टाइल आजमाने और रेड लिपस्टिक लगाने पर हॉट लुक आएगा।