नैचुरल शेड से चेहरे को चमकाने के टिप्स
आजकल युवतियां भारी भरकम मेकअप की जगह नेचुरल लुक चाहती हैं। नैचुरल मेकअप कभी भी आंखों को चुभता नहीं है। इसके अलावा चेहरे पर एक अलग ही चमक और आकर्षण लगता है। इस ओर सौन्दर्य प्रसाधन कंपनियों ने भीअपना ध्यान कंद्रित किया और नतीजा बाजार में फाउण्डेशन से लेकर नेलपॉलिश तक हर प्रसाधन सामग्री नेचुरल शेड में उपलब्ध है।