कुदरती उपाय:त्वचा के दाग-धब्बों को कहें ना
आप अपनी खूबसूरत को संवारने के लिए आप कई चीजों पर ध्यान देती है, जिनमें
सबसे एहम है बेदाग दमकती त्वचा, चेहरे की त्वचा पर कोई दाग धब्बा अभी दस
दिन पहले ही तो उसकी चेहरे की स्किन पर इतने कीलें दाग धब्बे नजर आ रहे थे
और पिंपल्स से चेहरा बहुत खराब हो चुका था, चेहरे की ऐसी रंगत देखकर सभी की
निगाहें उसी पर ठहर गई।
रंग साफ करे
दही को आप किसी फेस पैक या फल के साथ मिला
कर लगा सकती हैं या फिर ऐसे ही दही को त्वचा पर लगाकर त्वचा को गुनगुने
पानी से धोने से आपकी त्वचा नर्म व मुलायम होती है।
बेसन
कच्चा दूध, कुछ बूंदे नींबू केरस और चुटकी भर हल्दी से लैप तैयार करें इसे
शरीर की त्वचा पर लगाएं एक सप्ताह तक नियमित रूप से करें और कुछ देर लगाने
के बाद स्नान करें ये त्वचा की रंगत को निखरता है।
1 ताजा आंवला
दूध में डालकर पीस लें इसमें आधा चम्मच गुलाबजल डालें, फिर चेहरे पर हल्की
मालिश करें फिर 15-20 मिनट बाद चेहरे धो लें, ये चेरहे की झाइयों को दूर
करता है।
चंदन, गुलाबजल, पोदीने का रस मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें ये
चेहरे के दाग धब्बों व झुर्रियों को मिटाने का कारगर उपाय हैं।
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप