कुदरती उपाय मच्छरों से छुटकारा पाएं
बरसात के मौसम में मच्छर रात की नींब उडा तो देते ही हैं साथ ही ये अनेक बीमारियां भी फैलाते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा खतरनाक है डेंगू। डेंगू एक बीमारी हैं जो एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होती है।
इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर के उभरे चकत्तों से खून रिसता हैं। डेंगू बुखार धीरे-धीरे एक महामारी के रूप में फैल रहा है। यह ज्यादातर शहरी क्षेत्र में फैलता है।
अगर आप इन तंग करने वाले मच्छरों से छुटकारा पाने के प्राकृतिक उपचार से खोज रहे हैं तो यहां आगे की स्लाइड्स पर एक नजर डालिये और मच्छरों निजात पाएं...