नेचुरल लुक पायें वेलेंटाइन डे पर

नेचुरल लुक पायें वेलेंटाइन डे पर

ब्राउन शेड्स-: अगर आप अपनी आंखों पर ब्राउन आई शैडो ही लगाना पसंद करती हैं, तो अपने दिल को मनाएं और यह शेड ना लगाएं। इस शेड में पीले या लाल रंग के कुछ अंश होते हैं, इससे आंखें थकी हुई दिखायी देती हैं। कत्थई रंग का प्योर ब्राउन शेड लगाएं। इससे नैचुरल लुक आएगा।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में