सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
जब झण्डा किसी भवन की खिडकी, बालकनी या अगले हिस्से से आडा या तिरछा फहराया जाए तो झण्डे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।जब भी झण्डा फहराया जाए तो उसे समानपूर्ण स्थान दिया जाए। उसे ऐसी जगह लगाया जाए, जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे।