नाथद्वारा में गुंजेगे भक्ति के स्वर
नाथद्वारा, वही स्थान है जहां भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था। मोरारी बापू के सानिध्य में उदयपुर के श्रीनाथजी मंदिर में 18 अगस्त से मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन होने जा रहा है। उदयपुर से लगभग 48 कि.मी. दूर स्थित ये मंदिर भारत के बडे मंदिरों में से एक है। 18 वीं सदी में निर्मित ये मंदिर स्थापत्य कला का अद्भूत नमूना हैं।
18 अगस्त से होने वाले कार्यक्रम में कैलाश खैर, सुनिधि चौहान, कविता सेठ, रूपकुमार राठौड, सोनाली राठौड, के.के. और इंडो-पाक मुशायरा के सदस्य शिरकत करेंगे।
इनके अलावा प्रिंस ग्रुप का डांस,सेंड आर्टिस्ट नितेश भारती और बलजिंदर भी हिस्सा लेंगे। मदन पालीवाल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत 18 अगस्त को होगी जबकि समाя┐╜प्त 26 अगस्त को होगी। 9 दिन चलने वाले इस पर्व में दूर-दराज के भक्त हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा-
- 18-26 अगस्त-मोरारी बापू रामकथा (प्रत्येक सुबह)я┐╜
- 19 अगस्त- प्रिंस गु्रप, सेड आर्टिस्ट नितेश भारती और बलजिंदर
- 20 अगस्त- कविता सेठ
- 21 अगस्त- कैलाश खैर
- 22 अगस्त- सुनिधि चौहान
- 23 अगस्त- रूपकुमार राठौड व सोनाजी राठौड
- 24 अगस्त- के.के.
- 25 अगस्त- इंडो-पाक मुशायरा।