नेल्स के बदले-बदले मिजाज
चेहरे के अलावा हाथ और नाखून भी काफी माने
रखते हैं, इसीलिए आजकल चेहरे की ही नहीं, बल्कि हाथों और नाखूनों की
सुंदरता पर भी खास ध्यान दिया जाता है, खासतौर पर शादी के दिन, क्योंकि इस
दिन अंगूठियों, आउटफिट आदि सभी का महत्व रहता है, इस खास दिन को आकर्षक और
रोमांटिक बनाने के लिए नाखूनों की डिजाइन करवाना भी आवश्यक हो गया है।
नाखूनों को संवार कर उन्हें डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो नेलआर्ट से जुडे यह जानकारी आप के लिए ही है....
#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!