जो देखे, वे हाथों को ही निहारता रह जाएं
आजकल 3 डी इफेक्ट का ज्यादा फैशन है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, आपके नेलस पर जो भी डिजाइन बना होगा, वह 3 डाइमेंशनल इफेक्ट देगा। इस आर्ट के लिए एक्रिलिक पाउडर और जैल लगना होता है। इस से सबसे पहले किसी प्लेन कलर से नेल्स पर एक कोट लगाएं, फिर पाउडर या जैल से उस पर कोई डिजाइन बनाएं। इस तरह से डिजाइन उभरा हुआ लगेगा। बाद में इस डिजाइन को स्टोंन से डेकोरेट कर दी दीजिए।