म्यूचुअल फन्ड

म्यूचुअल फन्ड

आजकल मार्केट में म्यूचअल फन्ड के कई ऑप्शन हैं, लेकिन म्यूचुअल फन्ड भविष्य को ध्यान में रखते हुए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। म्यूचुअल फन्ड में 2 तरह के निवेश किया जा सकता है। एक तो लम्बी अवधि के लिए और दूसरा कम अवधि के लिए। इसमें जोखिम भी कम होता है। म्यूचुअल फ न्ड प्लैन में आपको अलगअलग कम्पनियों की अलगअलग योजनांए मिलेंगी, लेकिन निवेश करने से पहले सारी शर्ते व जोखिम की जानकारी लेना आवश्यक है।