मोहित रैना को छोड मोनी रॉय गोवा में किसके साथ...
मोनी ने अपनी पर मस्ती करते हुए कुछ खास फोटोस इंस्टाग्राम पोस्टा की हैं। आपको बता दें कि मोनी ने टेलीविजन के कई बडे शो में अपनी शानदार अदाकारी दिखा कर दर्शकों के दिलों में खासी जगह बनाई है। उन्होंने देवों के देव महोदेव, जुनून ऐसी नफरत तो कैसा इश्क, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सहित कुछ और डेलीसोप में भी काम किया है। वहीं रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी उन्होंने अपनी डांस प्रतिमा को दिखाया है। तो आइए देखते हैं मोनी रॉय की गोवा में मौज-मस्ती की कुछ खास तस्वीरें...