रियल फ्लॉवर से बनी इन हेयर एक्सेसरीज से अपने बालों को ऐसे बनाएं स्टाइलिश
हेयर एक्सेसरीज सिंपल से हेयर स्टाइल को भी स्टाइलिश और सुंदर बना देता है। अगर बात दुल्हनों की करे तो वह इस खास दिन पर आसली फूलों से बनी हेयर एक्सेसरीज ही लगाना पसंद कर रही हैं। । अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप खुद के लिए स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज ढूंढ रही हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। -साइड बन करे उस पर व्हाइट गुलाब की पंखुड़ियां लगा सकती हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज सिंपल से हेयर स्टाइल को पूरी तरह चेंज कर देता है। -हेयर बन पर गजरा लगाएं। इसको लगाने आपके बालों को स्टाइलिश लुक मिलेगा। साथ ही दुल्हन की बहन के लिए स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।
#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय