बनना है कंप्यूटर का मास्टर तो सीखे ये...

बनना है कंप्यूटर का मास्टर तो सीखे ये...

जावास्क्रिप्ट
जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब एप बनाने में किया जाता है। इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जावा और जावास्क्रिप्ट में एक जैसी लैंग्‍वेज नहीं हैं। दोनों ही लैंग्वेजेज एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं। मॉडर्न वेब को बनाने में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है। जावास्क्रिप्ट के साथ HTML और CSS का कोर्स भी करना पड़ता है।