Priyanka ही नहीं Aamir Khan का भी बना style स्टेटमेंट Hair हाईलाइट
खूबसूरत और लंबे बाल सभी को लुभाते हैं, लेकिन जब यही बाल कलर किए हुए हों तो वो स्टाइल स्टेटमेंट बन जाते हैं। यदि आप भी अपनी पर्सनेलिटी को निखारना चाहते हैं तो हेयर कलर से करें अपना मेकओवर। बडे पर्दे की हसीनाओं से लेकर अभिनेता भी स्टाइल और फैशन की दौड में आगे हैं तो अपनी पर्सनेलिटी को निखारना बेहद जरूरी है और इसके लिए सिर्फ खूबसूरत त्वचा ही नहीं। अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को ही ले लीजिये, आमिर को बहुत अच्छे से पता है कि अपने फैन्स को कैसे हैरान किया जाए। अभी लोग यह सोच ही रहे थे कि आमिर खन कब तक और अपने इस दंगल के लुक में रहेंगे। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक नए अवतार में सामने आकर लोगों को चौंका दिया। हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान ने लुधियाना में सोमवार को फिल्म दंगल की शूटिंग की। आमिर फिल्म में कैसे दिखाई देंगे, उस नए लुक की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। आमिर खान एक रंगबिरंगी टीशर्ट और जीन्स में नजर आ रहे हैं। आमिर का लुक ऐसा है जैसा अब तक उन्होंने पहले किसी फिल्म के लिए नहीं लिया है।