ग्लैमर, चकाचौंध, पैसा, स्टारडम भी कुछ नहीं मां के आगे
मदर्स डे में इस बॉलीवुड की नयी-नयी बनीं हॉट एण्ड बोल्ड मम्मी है करीना कपूर खान मां बनने के बाद सुर्सियों में खूब छाई रहीं। करीना ने 20 दिसंबर को तैमूर अली खान पटौदी के रूप में बेटे को जन्म दिया। आपको बता दें कि करीना मां बनने से कुछ दिन पार्टी, बॉलीवुड इवेंट्स पर अपनी उपस्थिति से चर्चा में खूब रही। अब मां बनने के बाद करीना कपूर खान एकदम नए लुक और जोश में नजर आती हैं।