मोरिंगा फली के सेहतभरे लाभ
ड्रमस्टिक या सहजन की फली के बारे में तो हम सभी अच्छे से जानते हैं। इसका वानस्पतिक नाम मोरिंग ओलिफेरा है। यह लगभग हर घर में बनती है। खाने में तो इसका स्वाद सबको खूब भाता है, लेनिक क्या आप जानते हैं कि इस फली के स्वास्थ्य के लिए कई लाभ है। सहजन के पौधे में जड से लेकर सहजन के फूल, पत्तियों तक सेहत के गुण भरे हुए हैं। इसके ताजे फूलों का इस्तेमाल हर्बल टॉनिक बनाने में किया जाता है, वही इसकी छाल का प्रयोग गोंद बनाने में किया जाता है।सहजन की फली, गर्मियों में बीमारियां काफी फैलती है इसका इलाज छुपा है सहजन की फली में। सुरजने की फली और इसके फूल इस तरह के मौसमी मुसीबतों से बचाते हैं।