क्या आप मानसून में मेकअप के फैलने से परेशान है, तो ये टिप्स सिर्फ आपके लिए

क्या आप मानसून में मेकअप के फैलने से परेशान है, तो ये टिप्स सिर्फ आपके लिए

उमस के मौसम में फाउंडेशन मेल्ट हो जाते हैं और आई लाइनर फैल जाता है, वहीं लिपस्टिक चिपचिपे हो जाते हैं, ऐसे में महिलाओं को मेकअप संबंधी परेशानी होती है। मेकअप विशेषज्ञ पूजा गोयल और कोपल जैन ने उमस भरे मौसम में टिकाऊ मेकअप करने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं — 
— अगर आपके चेहरे पर ज्यादा दाग-धब्बे और हल्के गड्ढ़े या दाने हैं, तभी मेकअप-प्राइमर लगाएं क्योंकि ऐसा करना इस मौसम में उपयुक्त होगा, यह त्वचा की सतह को समतल कर देगा और इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा, लेकिन जिन्हें ऐसी समस्या नहीं हैं, उन्हें प्राइमर लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!