सर्दियों में इन घरेलू उपायों से करें स्किन को मॉइस्चराइज
सर्दियों का मौसम आ गया है| इस मौसम में सर्द हवाओं के कारण अक्सर रूखापन,
त्वचा से नमी का कम होना जैसी समस्याएं सामने आती है| महिलाओं के लिए
सर्दियों में ड्राई स्किन बहुत ही आम समस्या होती है| इससे निज़ात पाने के
लिए बहुत ही जरुरी है अपने स्किन केयर रूटीन में अच्छे मॉइस्चराइजर को
शामिल करना|
वैसे तो सर्दियां आते ही मार्केट में बहुत से मॉइस्चराइजर
उपलब्ध हो जाते हैं लेकिन आज हम उन घरेलू उपायों या चीजों के बारें में
बात करेंगे जो स्किन को सॉफ्ट रखने में असरदार होते है |
1. शहद और ग्लिसरीन - शहद
और ग्लिसरीन दोनों में ही बेहतरीन मॉइस्चराइजिंग तत्व होते है जो सर्दियों
के रूखेपन को दूर करके स्किन की नमी बनाए रखते है| दोनों को बराबर मात्रा
में मिलाकर चेहरे पर लगाए, रात भर रहने दें और सुबह धो लें |
2. एलोवेरा -
एलोवेरा में त्वचा के लिए जरुरी हाइड्रेटिंग तत्व होते है जो सर्दियों में
स्किन को सॉफ्ट बनाए रखते है| एलोवेरा जेल को सीधे स्किन पर लगाकर कुछ
समय के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें| इसके अलावा आप मार्केट में मिलने
वाले एलोवेरा जेल भी प्रयोग कर सकते है|
3. नारियल तेल -
नारियल तेल को हमारे बुजुर्गों द्वारा हमेशा से ही सर्दियों में त्वचा के
लिए लाभदायक माना गया है| इसे रात को सोने से पहले बेजान और रुखी स्किन पर
लगाएं | इससे स्किन की ड्राईनेस के साथ – साथ झुर्रियों को भी दूर करता
है|
4. कच्चा दूध और शहद - रॉ मिल्क में लैक्टिक और एल्फा
हाइड्रॉक्सी एसिड होता है। सर्दियों में यह दोनों रुखी त्वचा पर बेहतरीन
मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है। वहीं, शहद त्वचा को लंबे वक्त तक नमी
प्रदान करता है। यह चेहरे की मृत कोशिकाओं को भी हटाने में मदद करता है।
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके