Mocktail Drinks: घर पर आसान रेसिपी से बनाएं मॉकटेल ड्रिंक्स, गर्मी से मिलेगी राहत

Mocktail Drinks: घर पर आसान रेसिपी से बनाएं मॉकटेल ड्रिंक्स, गर्मी से मिलेगी राहत

इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है राहत पाने के लिए जरूरी है कि अपने शरीर को हाइड्रेट रखा जाए ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और पानी से रिलेटेड चीज खाने-पीनी चाहिए। गर्मियों का मौसम आ गया है ऐसे में लोग ठंडी ठंडी चीजों का सेवन करते हैं अगर आप भी घर पर रेस्टोरेंट जैसा मॉकटेल बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर देखें। हम आसान तरीके से घर पर ही मैसेज और ठंडा ठंडा मॉकटेल तैयार कर सकते हैं।  गर्मियों के मौसम में घर आए मेहमानों के लिए एक बहुत अच्छा ड्रिंक रहेगा जो हाइड्रेट रखने के साथ-साथ शरीर को भी ठंडा रखेगा।

सामग्री

नींबू का रस
पुदीने का पत्ता
चीनी
काला नमक
सोडा वाटर
बर्फ के टुकड़े

विधि

मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में नींबू चीनी और काला नमक मिला लीजिए। इसके बाद पुदीने का पता डालकर अच्छी तरह से मसल दीजिए।

इतना करने के बाद आप गिलास में सारे बर्फ के टुकड़े और सोडा वाटर मिला दीजिए अभी से ठंडा ठंडा मेहमानों को सर्व करें।

मैंगो मॉकटेल

मैंगो मॉकटेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले आम का रस सोडा वाटर नींबू का रस चीनी और बर्फ के टुकड़े लेना है।

विधि

इसे बनाने के लिए एक बड़ा सा गिलास में आम का रस और नींबू का रस चीनी मिल दीजिए।

अब अपनी गिलास में बर्फ के टुकड़े डालने के साथ ही सोडा वाटर भी मिला दीजिए।

आपका मैंगो मॉकटेल रेडी हो गया है अब इसे मेहमानों को सर्व करें।


#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...