गेंदे के फूल में है चमत्कारी गुण
चेहरे की मुंहासों करें गयाब- मृत त्वचा कोशिकाओं के कारण या ऑपन पोर्स में जमने वाले तेल के कारण आपके चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। मुंहासों वाली जगत पर जलन या दर्द महसूस होना स्वाभाविक है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप गेंदे के फूलों से बनने वाले उत्पादों का यूज कर सकते हैं।