पुदीने दही की चटनी को मुंह में ले आये पानी
अब समोसे खाने में मजा तभी आता है जब साथ में हो जबरदस्त चटखारे वाली चटनी। चटनी सिर्फ समोसे के साथ ही नही बल्कि पकौड़ी-परांठे यहां तक की रोटी के साथ भी खायी जा सकती है। अगर चटनी जबरदस्त हो तो लोग भी आपके मुरीद हो जायेगें। जरूरी नहीं कि हर बार चटनी बाहर से मंगाईं जाये। क्योंकि यह एक आसान सी रेसिपी हैं जिसे आप सेकण्ड्स में सीख जायेंगें। आइये जानतें हैं चटनी बनाने की रेसिपी: