ये फेसपैक बढ़ायेगें आपकी रंगत दो टोन ज्यादा

ये फेसपैक बढ़ायेगें आपकी रंगत दो टोन ज्यादा

चावल का पावडर + मलाई + बादाम तेल
सामग्री- 1 चम्‍मच चावल का पावडर, 1 चम्‍मच मलाई और 10 बूंद बादाम तेल बनाने की

विधि- इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने तक इंतजार करें। फिर चेहरे को पानी से हल्‍का गीला कर के स्‍क्रब की तरह इस पैक को छुड़ाएं। फिर चेहरे को धो लें। इस पैक को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं।