दूध आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा में भी ला सकता है निखार

दूध आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा में भी ला सकता है निखार


झुर्रियां दूर करे...
चेहरे की झुर्रियां दूर करने में भी दूध बहुत लाभदायक है। 2 चम्मच शहद में 3-4 चम्मच दूध की मलाई मिला लें व इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां कम होने लगेंगी।

होंठों को बनाए सॉफ्ट और गुलाबी...
होंठ अगर काले हो गए हों तो दूध को होठों पर लगाने से कालापन दूर होता है। अगर आपके होंठ फट गए हैं तो रात को सोने से पहले एक बूंद गुलाबजल और एक बूंद नींबू का रस दूध की मलाई में मिलाकर लगा लें। सुबह आपके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी होंगे।

#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं