ऑफिस में अच्छी इमेज बनाने के उपाय
अगर ऑफिस में कैंटीन हो तो लंच कैंटीन में ही करें। डेस्क पर लुंच करना पडे तो खाना खाने के बाद डेस्क अच्छी तरह साफ कर लें। यदि बाहर से खाना ऑर्डर कर रही हैं तो ज्यादा महकने वाली डिश मंगाने से बचें। साथ ही खाते टाइम मुंह से आवाज न निकालें।