खतरनाक हो सकती है तंग लॉन्जरी
कमरबंद स्टाइल वाले निकर आसानी से जीवाणुओं को फैलाते हैं जिसके कारण मूत्र मार्ग में संक्रमण पैदा होता हैं। जिन महिलाओं में एस्ट्रोजेन का स्तर कम होता है, खास तौर पर वे महिलायें जो रजोनिवृति से गुर रही हैं या जो रजोनिवृत्त हो चुकी हैं उनमें यह खतरा अधिक होता है।