मास मीडिया कोर्स

मास मीडिया कोर्स

मास मीडिया के अध्ययन को मास कम्युनिकेशन कहते हैं। इस कोर्स में श्रोता और दर्शक तक सूचनाओं को पहुंचानेवाले हर माध्यम की स्टडी की जाती है। इन माध्यमों में समाचार पत्र, पत्रिकाएं, रेडियो, टेलीविजन, फिल्म, पब्लिक रिलेशन, विज्ञापन आदि शामिल हैं। इनका अध्ययन करने के बाद प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक किसी भी माध्यम में काम कर सकती हैं।