सुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनें
बच्चो- माना जाता है कि बच्चो वैवाहिक रिश्ते में एक पुल का काम करते हैं, लेकिन वे रिश्तों में उपजे कई विवादों के कारण भी हो सकते हैं, बच्चे के जन्म, परवरिश व करियर को लेकर अकसर कपल्स में बहस होती रहती है, जिससे बच्चो के विकास पर भी असर पडता है।
सैल्यूशन
पैंरेंट्स को झगडते देख बच्चो इमोशनल ब्लैकमेलिंग करने से भी नहीं चूकते हैं, इसलिए उनके सामने अपने मतभेद कभी ना प्रकट करें।
बच्चे आपके जीवन में लडाई-झगडे का कारण ना बनें, इसके लिए कभी उनके सामने एकदूसरे की बात ना काटें।
आपसी विचार-विमर्श करके ही उनकी परविश, करियर व जीवन से सम्बन्धित निर्णय लें।