सुलझाएं रिश्तों की 5 उलझनें
अविश्वास- आपसी विश्वास रिश्ते की मजबूती का सबसे अहम आधार होता है। आप गलत ना भी हों, पर जीवनसाथी से बाते छिपाना उसके विश्वास को तोडने जैसा ही होता है। आपके किसी व्यवहार की वजह से पार्टनर का संदेह करना, कुछ बातें अनकही रह जाना, गलत फहमियों को दूर ना करना आदि बाते अविश्वास को जन्म देती हैं।
सैल्यूशन-
आप जो कहते हैं, वही करें। किसी तरह की टालमटोल ना करें। यदि घर आने में देरी हो रही हो तो अपने पार्टनर को सूचित अवश्य करें और देरी का कारण भी बताएं।
कभी भी अपने साथी से झूठ ना बोलें।
पार्टनर का विश्वास जीतने केलिए आपको भी यह जतलाना होगा कि आप हमेशा उसके साथ हैं और वह हर छोटी=बडी बात आपसे शेयर कर सकता है।