गेंदे के फूल का कमाल: पाएं चमकदार त्वचा
शादी-त्योहारों पर गेंदा मुख्य रूप से सजावटी के लिए काम लिया जाता है। वहीं गंदा के फूल सेहत व सौंदर्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर के किसी हिस्से में सूजन आ जाने पर इन फूलों को पीसकर पेस्ट बनाकर लगाने लाभकारी होता है, साथ ही अगर घर में मच्छरों का प्रकोप कम या दूर करना हो तो घर के आसपास गेंदे की झाडी लगाएं। इसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं।