मूली में हेल्थ के अनेक गुण

मूली में हेल्थ के अनेक गुण

मूली के बारे में यह धारणा है कि यह ठण्डी तासीर की है और खांसी बढाती है। परन्तु यह धारण गलत है। यदि सूखी मूली का काढा बनाकर जीरे और नमक के साथ उसका सेवन किया जाये, तो न केवल खांसी बल्कि दमे के रोग में भी लाभ होता है। पीलिया आदि होने पर जोकि सामान्यत: लीवर के खराब होने से होता है। मूली का सेवन विशेष लाभ देता है।