कुल्फी के इतने मजेदार  स्वाद लेना चाहेंगे आप...

कुल्फी के इतने मजेदार स्वाद लेना चाहेंगे आप...

गर्मी के मौसम में कुल्फी खाना भला किसे पसंद नहीं होता। कुल्फी कई स्वाद में बनाई जाती है। मावा कुल्फी, चॉकलेट कुल्फी, मैंगो कुल्फी, केसर पिस्ता कुल्फी का मजा आप घर पर ही ले सकती हैं कैसे तो आइये जानते हैं कुल्फी बनाने की विधि को...

मावा कुल्फी
सामग्री-
1 लीटर गाढा दूध
100 ग्राम खोया
2 चम्मच कॉर्न फ्लोर
4 से 5 चम्मच चीनी
1 चम्मच बारीक कटी हुई बादाम
1 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
1 छोटी चम्मच केवडे का पानी
1 चम्मच पिस्ता के टुकडे।

बनाने की विधि के लिए आगे की स्लाइड्स पर पढें...