मानुषी छिल्लर का हर अदा है जुदा
मिस वल्र्ड 2017 का ताज अपने अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हुआ, वे इंडियन मॉडल व सौन्दय्र प्रतियोगिता शीर्षक धारक हैं। जिन्हें मिस वल्र्ड 2017 के ताज से नवाजा गया है। इसके पहले मानुषी 25 जून को 2017 को उन्हें फेमिना मिस इंडिया से भी नवजा गया था।