पुरूष भी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे में
बढती उम्र और नशा भी कारण 40 से 60 साल तक के पुरूषों में कैंसर के जीवाणु बढने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। जिन पुरूषों में लिवर की बीमारी, शराब पीने की लत या मोटापे की शिकायत होती है उनमें यह बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है। अगर कोई भी पुरूष बीआरसीए जीन का वाहक होता है या क्लीन सेल्टर सिंड्रोम से ग्रस्त होता है, तो वह स्तन कैंसर से पीडित होने के करीब होता है।