बेहोश ही कर देंगी मलाइका और अमृता की हॉट अदाएं
बॉलीवुड की आइटम क्वीन
मलाइका अरोडा खान 43 साल की होने के बावजूद उनकी ग्लैमर्स में कोई कमी नहीं
आयी है। ‘माही वे, मुन्नी बदनाम हुई, छैया छैया, अनारकली डिस्को चली’ जैसे
आइटम सॉन्गस में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। मलाइका अरोडा को आज किसी
परियच की जरूरत नहीं हैं। हाल ही में मलाइका अरोडा और अमृता अरोडा की हॉट
एण्ड बोल्ड अवतार एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। दोनों
बहनें हाय ब्लिट्स इंडिया मैग्जीन के अप्रैल के एडिशन के कवर पेज छाई हुई
है। मैग्जीन पर दोनों बहनों की शानदार जोडी का जलवा देखने केा मिला है।
इन्होंने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तो आगे की स्लाइड्स
पर देखिए मलाइका और अमृता की हॉट-हॉट अदांओं...