विंटर मेकअप टिप्स-फ्रेश लुक के लिए
अपनी त्वचा से मैच करता हुआ फाउंडेशन का यूज करें। अगर आपके मेकअप का वेस
ठीक होगा तो मेकअप नैचुरल दिखायी देगा। केक, लिक्विड और पाउडर फाउंडेशन
मिलते हैं। अगर आप धूप में ज्यादा रहती हैं, तो एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का
यूज करें। धूप से स्किन प्रभावित नहीं होगी।