बॉयफ्रेंड को बनाना है दीवाना तब तो पक्का ये आपके काम का
वैलेंटाइन डे है ऐसे में मेकअप का खास होना भी बहुत जरूर है। तो फिर आप क्यों पीछे हैं मेडम, आप भी फन मेकअप ट्राई कर पार्टी में अपने जलवे बिखेरें दें और खूूब एन्जॉय करें, जिससे वो पूरे साल बस आपकी ही खूबसूरती की तारीफ करे बिना न रहे और वैसे भी आजकल युवतियां भारी-भरकम मेकअप की जगह नैचुरल लुक चाहती हैं। तो इस बार वैलेंटाइन को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए आपको ऐसा मेकअप करने की जरूरत है जो आपकी इस डेट को यादगार और खास बना दें।