रिमझिम बौछारों नजर आये कुछ हटके
खुद को एकदम फंकी दिखाना चाहती हैं, तो कलर्ड आईलैशेज यूज कर सकती हैं। इनके अलावा, मॉनसून सीजन में ड्रॉप आई लैशेज का फैशन भी जोरों पर है। इन्हें लगाकर ऐसे लगेगा, जैसे आपकी आंखों पर बारिश की बूंदे गिरी हों। यही नहीं, आप कलर्ड मस्कारा से भी अपनी आंखों को खूबसूरत दिखा सकती हैं।