Makeup tips :बारिश की बौछार में हर अदा और भी दिलकश
बारिश की बौछारें मन को आनंदित कर रही हैं आप का संजनेसंवरने का मन है जिससे मौसम का मजा और हमसफर का साथ और हसीं बन जाएं, पर यह क्या लगता है बारिश की वजह से आप दुविधा में हैं कि मेकअप कहीं त्वचा को खराब ना कर दें। यहां पर हम आपके लिए लाएं कुछ ब्यूटि केयर टिप्स, जो आपकी हर अदा को और भी दिलकश बना देंगे।
इस मौसम के लिए वाटरप्रूफ मेकअप की जरूरत है अगर मेकअप वाटरप्रूफ नहीं है, तो फेस पर से जल्दी उतर जाएगा। साथ ही रोमछिद्र खुले होने की वजह से स्किन में गन्दगी जाएगी जिससे पिंपल, ऐक्रने हो सकते हैं । अब कई अच्छी कम्पनियों ने महिलाओं को इस टेंशन से नजात दिलाने के लिए वाटरप्रूफ मेकअप तैयार किए हैं। मानसून में त्वचा का टेक्स्चर बदलने लगता है। कभी वो एकदम ऑयली हो जाती है तो कभी ड्राई।
आपकी त्वचा ऑयली है, तो बरसात के दौरान मौसम में नमी बढने के कारण स्किन डल हो सकती है।