गरबा स्पेशल में आप अंदाज हो खास
अगर आप आंखों व उसके आसपास की जगह में कुछ क्रिएटिव करना चाहती हैं, तो फैन्टेसी मेकअप यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप आंखों पर स्कौर्पियो, डै्रगन, बर्ड, पिकौक, फ्लोवर वगैरह ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों फन मेअप में इनको खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। आप आंखों के अलावा आईब्रोज व चीक्स पर भी कोई फनी पिक्चर बना सकती हैं।