मेकअप:गरबा नाइट्स दिखें आप ही आप
नवरारत्रों आने से पहले ही इस उत्सव को मनाने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस खास बनाने के लिए चनियां-चोली, आकषर्ण डै्रसेज तैयार की जाती हैं। तो वहीं पारम्परिक परिधानों के साथ मैच करते गहने तथा मेकअप के लिए महिलाओं का क्रेज देखते ही बनता है।