गरबा स्पेशल में आप... अंदाज हो खास
सालभर का इंतजार खत्म होने को हैं...नवरात्र का उत्सव दस्तक दे रहा है यानी नो दिनतक पूजा अर्चना, व्रत-उपवास और डांडिया की मौज-मस्ती संग खुशियों का का माहौल। ऐसे में आपका मेकअप का खास होना भी बहुत जरूर है। तो फिर आप क्यों पीछे हैं मेडम, आप भी फन मेकअप ट्राई कर पार्टी में अपने जलवे बिखेरें दें और खूूब एन्जॉय करें, जिससे वो पूरे साल बस आपकी ही खूबसूरती की तारीफ करे बिना न रहे और वैसे भी आजकल युवतियां भारी-भरकम मेकअप की जगह नैचुरल लुक चाहती हैं। तो इस बार गरबा को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए आपको ऐसा मेकअप करने की जरूरत है जो आपकी इस डेट को यादगार और खास बना दें।
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...